Tuesday, June 10, 2025

UCO बैंक के पूर्व चेयरमैन एस के गोयल पर ईडी का शिकंजा, रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी, ₹6210 करोड़ का बैंक में हुआ घोटाला, CSPL और बैंक के बीच हुआ अवैध लेन-देन

UCO बैंक के पूर्व चेयरमैन और एमडी सुबोध कुमार गोयल से ईडी पूछताछ कर रही है। 6210.72 करोड़ रुपए के घोटाले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल वो ईडी की कस्टडी में हैं। 16 मई 2025 को गिरफ्तारी के बाद 17 मई को कोलकाता की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया था।

कोलकाता जोनल ऑफिस की ईडी की टीम ने उन्हें दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया। सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एफआईआर दर्ज की थी। ये मामला कंकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड को बैंक के द्वारा दिए गए कर्ज में हेराफेरी से जुड़ा हुआ है। इस दौरान सीएसपीएल को भारी क्रेडिट सुविधाएँ दी गई और बाद में जानबूझकर इन पैसों को डायवर्ट किया गया।

इसके बदले एमडी गोयल को अवैध रुप से प्रॉपर्टीज, लग्जरी आइटम्स और होटल बुकिंग के साथ साथ कैश भी दिए गए। ये सारी सुविधाएँ दूसरे लोगों या बेनाम लोगों के नाम पर थे ताकि इस लेनदेन को छुपाया जा सके

गोयल और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर जब ईडी ने छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ और कई दस्तावेज जब्त किए गए। इस घोटाले को लेकर ईडी ने सीएसपीएल के प्रोमोटर संजय सुकेरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ के बाद गोयल की गिरफ्तारी हुई है।

ईडी की जाँच जारी है और गोयल से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।