अमेरिका के पूर्वी वर्जीनिया जिले की पूर्व अटॉर्नी जेसिका एबर 22 मार्च को अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
अभी तक छानबीन में सामने आया है कि वह सीआईए एजेंट आसिफ रहमान के मामले में मुख्य अभियोजक थीं, जिसे इरान हमले मामले में इजरायली सैन्य तैयारियों के दस्तावेज लीक करने के आरोप में पकड़ा गया था।
एबर ने कहा था कि आसिफ रहमान संघीय अदालत में दोषी करार दिया गया है, उसने अपनी शपथ, अपनी जिम्मेदारी और कानून का उल्लंघन करते हुए शीर्ष-गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों का खुलासा किया था।
बता दें कि जेसिका एबर की मौत की खबर वर्जीनिया में रहमान को सजा मुकर्रर होने से एक माह पहले ही आई है।