अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। दो दिन पहले जाँच में इसका पता चला। इसकी जानकारी बाइडेन के ऑफिस ने सार्वजनिक की है। जाँच में पता चला है कि प्रोस्टेट कैंसर के सेल आसपास की हड्डियों तक फैल गया है, जो काफी गंभीर मामला है।
82 साल के बाइडेन को मूत्र संबंधित दिक्कतें आ रही थीं। बाइडेन के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हालाँकि ये काफी खतरनाक है लेकिन हॉर्मोन काफी संवेदनशील दिख रहा है और इसका इलाज संभव है। ऐसे मामलों में हॉर्मोन थेरेपी से फायदा हो सकता है। साथ ही कीमोथेरेपी और हड्डियों का उपचार संभव है।”
जो बाइडेन का परिवार और डॉक्टर मिलकर सारे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। बाइडेन की बीमारी की खबर मिलने पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दुख जताते हुए कहा ” मैं और मेलानिया दोनों जो बाइडेन के मेडिकल कंडीशन के बारे में जानकर काफी दुखी हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं”
जो बाइडेन के सेहत में सुधार के लिए लोग प्रार्थनाएँ कर रहे हैं। बाइडेन की करीबी और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी एक्स पर अपनी संवेदना शेयर की। उन्होने कहा, ” बाइडेन एक योद्धा हैं, मुझे पता है कि वो इस चुनौती का सामना पूरी ताकत और उम्मीद के साथ करेंगे”
बाइडेन की यूरिन में कई दिनों से दिक्कतें आ रही थी। इसके बाद कई तरह के टेस्ट किए गए तब कैंसर का पता चला