अफगानिस्तान में शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को चार लोगों को सार्वजनिक रूप से फाँसी पर लटका दिया गया। इन लोगों को हजारों की भीड़ के सामने स्टेडियमों में फाँसी की सजा दी गई। तालिबान सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि ये एक दिन में सबसे ज्यादा फाँसी थीं, जो 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद हुईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन प्रांतों के स्टेडियमों में ये सजा दी गई, जिससे अब तक 10 लोगों की सार्वजनिक फाँसी हो चुकी है। बडघीस के काला-ए-नौ में दो लोगों को फाँसी दी गई। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हत्या के इन मामलों की गहराई से जाँच हुई थी।
तीसरे व्यक्ति निमरोज के जराँज में और चौथा व्यक्ति फराह शहर में मारा गया। तालिबान ने गुरुवार को इस ‘सार्वजनिक कार्यक्रम’ के लिए लोगों को बाकायदा आमंत्रित किया था। वहीं, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसे मानव गरिमा के खिलाफ बताया है।