Sunday, November 10, 2024

बिहार से रोजी-रोटी कमाने आए थे हरियाणा, जिंदा जलकर मर गए 4 भाई: जिस कमरे में रहते थे उसमें शॉर्ट सर्किट से लगी आग

हरियाणा के गुरुग्राम की सरस्वती कॉलोनी में एक मकान के कमरे में आग लगने से 2 सगे भाइयों समेत 4 मजदूरों की मौत हो गई। घटना 26 अक्तूबर की है। कमरे में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

मृतकों की पहचान बिहार, चंपारण के घोड़ासहन निवासी नूर आलम (27), मोहम्मद मुश्ताक (28), साहिल (22), और अमन(17) के तौर पर हुई है। ये चारों रिश्ते में भाई थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कमरे में आग लगी तो यह इतनी भीषण थी कि चारों भाई चारपाई से उठकर भाग भी नहीं पाए। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा, लेकिन जब तक सब अंदर गए सबकी मौत हो गई थी। बाद में कई का शव पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से बाहर निकाला।