Tuesday, March 25, 2025

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 नक्सली, बीजापुर में हुई मुठभेड़: ऑपरेशन में शामिल थे 500 जवान

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार (25 मार्च, 2025) को 4 नक्सलियों को मार गिराया गया। मौके से 3 नक्सलियों के शव के साथ हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान अब भी जारी है।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया, “मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर से सटे जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। कुल 500 सुरक्षाकर्मी इस वक्त नक्सल विरोधी अभियान पर नक्सलियों का सफाया करने के लिए पूरी तैयारी से निकले थे। जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया और गोलीबारी में 4 नक्सलियों की मौत हो गई।”

मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। इससे पहले 20 मार्च को सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। 2025 में अब 120+ नक्सली मारे जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बात की है। 

उन्होंने 24 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कहा, “छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूर्णतया मुक्त करने में सफलता हासिल करेंगे और राज्य के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेंगे।”