मृतक आयुष बेहद गरीब परिवार से था। उसके पिता मजदूरी करते हैं। वो डेकोरेशन आदि के काम करके अपने परिवार का पालन करते हैं। आयुष का परिवार फुटपाथ पर रहता है। बच्चे को टक्कर मारने वाले भूषण गोले का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। घटना के समय कार ड्राइवर नशे में था या नहीं, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आगे की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।