Friday, November 8, 2024

iPhone Pro सीरीज अब मेड इन इंडिया, पहली बार बनेगा चीन से बाहर: जुट गया Foxconn

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन ने भारत स्थित अपनी फैक्ट्री के लिए 31.8 मिलियन डॉलर (लगभग 267 करोड़ रुपए) के उपकरण खरीदे हैं। नियामक को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि वह तमिलनाडु में आईफोन 16 प्रो सीरीज का निर्माण शुरू करने के लिए तैयार है और इसमें वह तेजी लाना चाहती है। यह पहली बार है जब iPhone का प्रो सीरीज भारत में बनेगा।

अपनी फाइलिंग में दी गई जानकारी में फॉक्सकॉन (Foxconn) ने कहा, “सहायक कंपनी फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने ‘एप्पल ऑपरेशंस लिमिटेड’ से ‘यूएसडी 31,804,528.45’ की कुल लेनदेन राशि के साथ मशीनरी उपकरण हासिल करने की घोषणा की है।”

दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपना पहला ‘मेड इन इंडिया’ iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सीरीज़ लॉन्च करना शुरू कर देगा। डिवाइस की आपूर्ति इस महीने के अंत या नवंबर की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। यह पहली बार है जब एप्पल की हाई-एंड आईफोन प्रो सीरीज चीन के अलावा किसी अन्य देश में बनाई जाएगी।