फ्रांस में बुधवार (4 दिसंबर 2024) को प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से गिरा दिया गया। इस अविश्वास मत में कुल 331 सांसदों ने मतदान किया जबकि सरकार को गिराने के लिए केवल 288 वोटों की जरूरत थी।
मालूम हो कि ये राजनीतिक घटनाक्रम फ्रांस में पिछले 60 साल में पहली बार हुआ है कि किसी सरकार को इस तरह संसद से हटाया गया हो। बार्नियर की सरकार महज तीन महीने ही चल पाई।
BREAKING: France's government collapses after losing no-confidence vote in parliament https://t.co/C9N4QazScC pic.twitter.com/hPj2pez9oW
— Bloomberg (@business) December 4, 2024
बता दें कि जुलाई 2024 के आम चुनावों के बाद जब किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था तो राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सितंबर में बार्नियर के नेतृत्व में अल्पमत सरकार का गठन किया था। लेकिन, बार्नियर की सरकार बनने के बाद जो टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया वो अन्य पार्टियों को नहीं पसंद आया। नतीजतन उनके निर्णय के विरोध में वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों पार्टियाँ आ गईं और बाद में विपक्षी दलों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।