Tuesday, March 11, 2025

जादवपुर विश्वविद्यालय में ‘आजाद कश्मीर-फ्री फिलिस्तीन’ बोर्ड पर लिखा, पुलिस ने दर्ज किया केस: TMC ने बताया- वामपंथियों की करतूत

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में देशविरोधी नारे वाली एक दीवाल पेंटिंग (ग्राफिटी) बनाई गई। एक ब्लैक बोर्ड पर बनाई गई इस ग्राफिटी पर ‘आजाद कश्मीर’, ‘फ्री फिलिस्तीन’, ‘मणिपुर-लद्दाख’ और ‘आजादी’ समेत तमाम देश तोड़ने वाले नारे लिखे गए।

इस ग्राफिटी में उन हसदेव अरण्य जंगल का भी नाम लिखा गया, जहाँ कोयला खनन के लिए पेड़ काटने पर विरोध चल रहा है। इस ग्राफिटी के सामने आने के बाद कोलकाता पुलिस जादवपुर विश्वविद्यालय पहुँची और जाँच की। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

यह ग्राफिटी 10 मार्च, 2025 को सामने आई। इस दौरान विश्वविद्यालय में परीक्षाएँ चल रही थीं। अभी यह ग्राफिटी बनाने वाले का पता नहीं चल पाया है। तृणमूल के छात्र संगठन आरोप लगाया है कि यह हरकत वामपंथी संगठनों की है। वहीं SFI ने इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया है।