Sunday, July 13, 2025

जिस दिन से कॉलेज में आई छात्रा, तब से उसका पीछा कर रहा था कोलकाता का रेपिस्ट मनोजीत मिश्रा… रेप का भी पहले ही बनाया था प्लान: अब टीचर की नौकरी से भी हटाया गया

कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में गैंगरेप किया गया। घटना के बाद छात्र आक्रोश में हैं। छात्र कॉलेज में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने क्लासेस सस्पेंड करने का फैसला लिया है। साथ ही कॉलेज परिसर को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

गैंगरेप मामले में SIT की जाँच में सामने आया कि यह वारदात प्री-प्लान थी। पीड़िता के एडमिशन के पहले दिन से आरोपित उसपर नजर टिकाए हुए था। आरोपित मनोजीत मिश्रा, प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद ने मिलकर इसकी साजिश रची। इन सभी पर कॉलेज में छात्राओं संग यौन उत्पीड़न करने की भी शिकायत हैं।

वहीं, मामले के तूल पकड़ते ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की एक टीम कोलकाता पहुँची और छात्रा संग गैंगरेप की तह तक जाँच की। उधर, तृणमूल कॉन्ग्रेस सरकार ने मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा की कॉलेज में एडी-एचओसी शिक्षक के रूप में संविदा नियुक्ति को बर्खास्त कर दिया।

गौरतलब है कि 25 जून 2025 को साउथ कॉलकाता लॉ कॉलेज में टीएमसी छात्र नेता मनोजीत मिश्रा और उसके साथियों ने मिलकर छात्रा का गैंगरेप किया। पुलिस ने मनोजीत मिश्रा समेत 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।