राजस्थान के अलवर के चूहड़पुर गाँव में निकाह में लाई गई ₹14 लाख की एक नोटों की मामला बदमाशों ने लूट ली। यह मामला निकाह में दिखावे के लिए किराए पर लाई गई थी। पुलिस अब इस मामले की जाँच कर रही है।
यह मामला आम़िर नाम के व्यक्ति के निकाह का है। उसने यह महँगा हार किराए पर मँगवाया था। समारोह को यादगार बनाने के लिए शादी में शामिल शमशुद्दीन, इसे हरियाणा से लेकर आया था। लेकिन शादी संपन्न होने के बाद जब शाद नाम का व्यक्ति इसे वापस लेकर जा रहा था, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। आरोपित एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी पर सवार होकर आये थे और उसी गाड़ी से टक्कर भी मारी।फिर हथियार की नोंक पर हार लूटकर भाग गये।
घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खँगालने शुरू कर दिए हैं और जाँच में जुट गई है।