ग्वालियर में रील बनाने के चक्कर में एक बड़ा हादसा हो गया। गोला का मंदिर इलाके की द लीगेसी प्लाजा बिल्डिंग में अनिल जाट और उनकी भाभी रंजना जाट रील के लिए धुआँ दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने फ्लैट में एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस लीक की। मंगलवार-बुधवार (4-5 मार्च 2025) की रात करीब 2:30 बजे जब लाइट का स्विच ऑन किया, तो जोरदार धमाका हो गया।
इस ब्लास्ट से पूरा फ्लैट तबाह हो गया, लिफ्ट टूट गई और आसपास की दीवारों-खिड़कियों को भी नुकसान पहुँचा। दोनों बुरी तरह झुलस गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस जाँच में पता चला कि रंजना गैस लीक कर रही थी और अनिल वीडियो बना रहा था। धमाके से बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई, लोग डरकर भागने लगे। सीसीटीवी फुटेज में भी हादसे के बाद का मंजर दिखा।
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों की लापरवाही से ये हादसा हुआ, इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मोबाइल में मिले वीडियो से साफ हुआ कि रील के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया था।