बेंगलुरु के हुलीमावु में 32 साल की गौरी अनिल सांबेकर का शव एक सूटकेस में मिला। पुलिस ने इसके पति राकेश सांबेकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। ये कपल महाराष्ट्र का रहने वाला था और कुछ समय पहले ही बेंगलुरु शिफ्ट हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (25 मार्च 2025) की शाम 5:30 बजे पुलिस को फाँसी की खबर मिली, लेकिन मौके पर पहुँचने पर घर बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो बाथरूम में सूटकेस में गौरी का शव पड़ा था। फोरेंसिक टीम को चोटों के निशान मिले, पर शरीर के टुकड़े नहीं, बल्कि शव पूरा था। राकेश ने गौरी के माता-पिता को फोन कर कबूल किया कि उसने हत्या की। इसके बाद वह भाग गया, लेकिन कॉल रिकॉर्ड से पुलिस ने उसे पुणे में पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, गौरी और राकेश की शादी दो साल पहले हुई थी और वो दो महीने पहले नौकरी के लिए बेंगलुरु आए थे। गौरी नौकरी ढूँढ रही थी, राकेश IT सेक्टर में काम करता था। पड़ोसियों का कहना है कि गौरी और राकेश में अक्सर झगड़ा होता था। गौरी कई बार राकेश पर हाथ भी छोड़ देती थी।