भारत के प्रमुख व्यवसायिक समूह अदानी ने मंगलवार (25 फरवरी 2025) को असम में 50,000 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है। यह राज्य में किसी बिजनेस ग्रुप द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। ये निवेश एयरपोर्ट, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पावर ट्रांसमिशन, सीमेंट और रोड प्रोजेक्ट में किए जाएँगे। इससे राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
अदानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने गुवाहाटी में आयोजित एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अदानी समूह राज्य की बढ़ती ऊर्जा माँग को पूरा करने के लिए असम में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना के विकास का प्रयास कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के आर्थिक विजन की भी खूब तारीफ की।