पुरी की पवित्र रथ यात्रा में इस बार गौतम अडानी की भक्ति और सेवा ने सबका दिल जीत लिया। अडानी ग्रुप के चेयरमैन, सादगी भरे पारंपरिक वेश में, नंगे पांव, लाखों भक्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचते नजर आए। यह उनके लिए कोई दिखावा नहीं, बल्कि सच्ची श्रद्धा और सेवा का प्रतीक था।
गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा कि वो श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करके धन्य हो गए।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ।
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 28, 2025
भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है।
यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है।
पुरी… pic.twitter.com/mrc3QvrHq9
अडानी ने मंदिर के सेवकों के साथ तैयारियों में मदद की और तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, चिकित्सा, और स्वच्छता जैसी सुविधाओं में सहयोग दिया। अडानी फाउंडेशन ने पुरी में करीब 40 लाख मुफ्त भोजन और पेय वितरित किए, समुद्र तट की सफाई की और स्वयंसेवकों को टी-शर्ट, जैकेट, और सुरक्षा उपकरण दिए।
ओडिशा में अडानी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका के क्षेत्र में पहले से काम कर रहा है। इस्कॉन और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह सेवा और भी भव्य हुई।