Saturday, July 12, 2025

पुरी रथ यात्रा में भक्ति और सेवा भाव से शामिल हुए गौतम अडानी, लगाए जय जगन्नाथ के जयकारे: ओडिशा में अडानी फाउंडेशन ने की लाखों भक्तों की सेवा

पुरी की पवित्र रथ यात्रा में इस बार गौतम अडानी की भक्ति और सेवा ने सबका दिल जीत लिया। अडानी ग्रुप के चेयरमैन, सादगी भरे पारंपरिक वेश में, नंगे पांव, लाखों भक्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचते नजर आए। यह उनके लिए कोई दिखावा नहीं, बल्कि सच्ची श्रद्धा और सेवा का प्रतीक था।

गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा कि वो श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करके धन्य हो गए।

अडानी ने मंदिर के सेवकों के साथ तैयारियों में मदद की और तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, चिकित्सा, और स्वच्छता जैसी सुविधाओं में सहयोग दिया। अडानी फाउंडेशन ने पुरी में करीब 40 लाख मुफ्त भोजन और पेय वितरित किए, समुद्र तट की सफाई की और स्वयंसेवकों को टी-शर्ट, जैकेट, और सुरक्षा उपकरण दिए।

ओडिशा में अडानी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका के क्षेत्र में पहले से काम कर रहा है। इस्कॉन और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह सेवा और भी भव्य हुई।