Thursday, May 29, 2025

आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने ली दीक्षा, तो रामभद्राचार्य ने गुरु दक्षिणा में माँग लिया PoK : कहा – ‘न रत्न, न वस्त्र चाहिए, दक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर चाहिए’

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपनी पत्नी सुनीता द्विवेदी के साथ चित्रकूट पहुँचे, जहां उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से राम मंत्र की दीक्षा ली। यह वही मंत्र है, जो माता सीता ने हनुमान जी को लंका विजय के लिए दिया था। दीक्षा के बाद जनरल द्विवेदी ने गुरु दक्षिणा देने की इच्छा जताई। इस पर रामभद्राचार्य ने कहा, “न रत्न, न वस्त्र, मुझे दक्षिणा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) चाहिए।”

रामभद्राचार्य ने कामना की कि जनरल के कार्यकाल में PoK भारत का हिस्सा बने। रामभद्राचार्य ने इसे धर्म और राष्ट्र रक्षा का युद्ध बताया। जनरल ने तुलसी पीठ में पूजा की, दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्रों को उपहार दिए और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता साझा की। उन्होंने कहा, शस्त्र के साथ शास्त्र भी जरूरी है।

इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी की तारीफ की और रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने की माँग की।