इस्लामाबाद के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में जर्मन दूतावास के दूसरे सचिव थॉमस जुर्गेन बिएलेफेल्ड ( Thomas Jurgen Bielefeld- 58 ) की मौत हो गई। 2 दिनों तक काम से गायब रहने के दौरान सोमवार (6 जनवरी 2025) को उनकी खोज शुरू की गई, तब वो अपने अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने रिपोर्ट दी है कि जुर्गेन की आँखों, नाक और मुँह से खून निकल रहा था। पुलिस के अनुसार, जुर्गेन दो दिनों से काम पर नहीं आ रहे थे और फोन कॉल्स का भी जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद दूतावास के कुछ अधिकारी उनके अपार्टमेंट का ताला तोड़कर घर में घुसे, जहाँ उन्हें मृत पाया गया।
German diplomat in Pakistan found dead in his apartment. Thomas Jürgen, the second secretary at the German Embassy in Islamabad was found dead in his apartment at the diplomatic enclave. The body was discovered after embassy raised concerns about his two-day absence from work. pic.twitter.com/W4i5CKlr5Z
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 6, 2025
थॉमस जुर्गेन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार शनिवार शाम 7:44 बजे व्हाट्सएप इस्तेमाल किया था। वहीं, इस घटना पर जर्मन दूतावास ने कोई बयान नहीं दिया है।