गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि टैटू बनवाने से 20 महिलाओं को AIDS होने की खबर सही नहीं है। गाजियाबाद के AIDS नियंत्रण अधिकारी ने बताया है कि टैटू बनवाने से नहीं फैलता है। गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्टीकरण एक खबर प्रकाशित होने के बाद जारी किया है।
इससे पहले एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में बताया गया था कि गाजियाबाद में 20 महिलाओं को AIDS सड़क किनारे टैटू बनवाने के चलते हुआ और उनका अब इलाज चल रहा है। इस खबर में कुछ अधिकारियों के बयान का हवाला दिया गया था, अब दिए गए स्पष्टीकरण में इससे भी इनकार किया गया है।
गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है वह जिले में AIDS रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैऔर उसके लिए शिविर भी लगा रहा है।