उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवक ने प्रेमिका के दो आशिकों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले एक वीडियो में आपबीती सुनाई और 3 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा। इसे परिजनों को भेजा और फाँसी के फंदे पर लटक गया। मृतक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, लोनी निवासी 24 साल का पवन दिल्ली में लोन दिलाने वाली कंपनी में नौकरी करता था। डेढ़ साल से दिल्ली के अस्पताल की एक नर्स से प्रेम करता था। ब्रेकअप के बाद नर्स की दोस्ती सरफराज और साहिल से हो गई। ये दोनों पवन को ब्लैकमेल कर रहे थे। पवन से कुछ नगदी और जेवरात भी लिए हैं।
पवन ने सुसाइड नोट में लिखा, “निवेदन यह है कि लड़कियाँ बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था। लेकिन अब उसका दूसरा बॉयफ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसको सजा मिलनी चाहिए। मुझे इंसाफ दिला देना साहब। आज मैं हार गया हूँ।”
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपित सरफराज को गरिफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच जारी है।