गाजियाबाद में माता के जागरण के दौरान कैटरिंग का ठेका एक मुस्लिम को देना भारी पड़ गया, क्योंकि वहाँ शावेज नाम का जो कारीगर आया, वो रोटियों पर अपना ही थूक लगा रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (25 मार्च 2025) को मनीष नाम के व्यक्ति ने टीला मोड़ थाना इलाके में जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया था, उसने यहाँ कैटरिंग का ठेका आलीशान नाम के व्यक्ति को दिया था। यहाँ जागरण के बाद श्रद्धालुओं के भोजन की भी व्यवस्था थी, जिसमें आलीशान ने शावेज नाम के आदमी को तंदूर पर रोटियाँ सेंकने के लिए भेजा था।
जागरण कार्यक्रम के दौरान लोनी का रहने वाला शावेज रोटियाँ सेंक रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ी, क्योंकि वो रोटियाँ सेंकते समय अपना थूक रोटियों पर लगा रहा था।
गाजियाबाद में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ, आरोपी शावेज़ को गिरफ्तार किया गया। वीडियो में देखा गया कि शावेज़ तंदूर पर रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक लगाता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।#Ghaziabad #ViralVideo #AajTakSocial pic.twitter.com/afTlJnqZOl
— AajTak (@aajtak) March 26, 2025
लोगों ने शावेज की इस घटिया हरकत का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शावेज को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया।