Thursday, December 12, 2024

इंदौर की मस्जिद पर लगाया ‘गजवा-ए-हिंद’ का पोस्टर, भगवा झंडे वाली सेना से दिखाया जंग: भड़के हिंदू संगठन, मुस्लिम बोले- इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र की एक मस्जिद पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में जंग का दृश्य दिखाया गया है। इसकी सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुँची और पोस्टर हटा दिया। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि पोस्टर में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है। यह हर साल लगाया जाता है। मस्जिद पर दो माह पहले से लगाया गया था।

इंदौर की विधायक के पुत्र व हिंद रक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ ने इस पोस्टर पर आपत्ति लेते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता के जरिए शहर में आतंक को बढ़ावा के लिए यह पोस्टर लगाया गया है। एकलव्य ने कहा कि मस्जिद पर लगे पोस्टर पर युद्ध का चित्र दिखाया गया था। इसमें सामने वाली सेना के हाथ में भगवा झंडे थे। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर सनातन धर्म को चेतावनी जैसा दर्शाया गया है। 

बता दें कि गजवा-ए-हिन्द का मतलब भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाले गैर-मुस्लिमों से युद्ध करके उन्हें मुस्लिम शासन के अधीन लाना है। इस्लाम में इस युद्ध में हिस्सा लेने वाले मुस्लिमों को गाजी कहा जाता है। इसका जिक्र मुस्लिमों की कई किताबों में बताया जाता है।