OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में पैक कर हॉस्टल पहुँच गया लड़का, महिला गार्ड को शक हुआ तो खुला राज़: इस यूनिवर्सिटी का है मामला, देखिए वीडियो

सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होने की इसकी अपना वजह भी है। वीडियों में एक बड़े से सूटकेस में से लड़की बाहर आती हुई देखी जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। वीडियों में दिखाया गया है कि बॉयज हास्टल में एक सूटकेस को गार्ड्स और प्रशासनिक अधिकारी घेर कर खड़े हैं। असल में एक हॉस्टल में रहने वाला एक लड़का सूटकेस लेकर अंदर आ रहा था। एंट्री के दौरान गार्ड्स ने सूटकेस के बारे में पूछा तो लड़का डरने लगा और बताया कि सूटकेस में कपड़े और रोजाना का सामान है। गार्ड्स ने बैग उठाने की कोशिश की तो सूटकेस अधिक भारी लगा। उसके बाद सूटकेस को खोला गया।

इसके बाद के नजारे देख कर लोगों के होश फाख्ता हो गए। सूटकेस में असल में लड़की थी। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया। उनके सामने सूटकेस से लड़की को बाहर निकालने के लिए पूरा सूटकेस खोला गया।