Sunday, June 15, 2025

30 किमी तक घुमाया, सुनसान जगह देख गला घोंटा, फिर तेजाब से चेहरा जला डाला: शादी को कहा तो रचना को बॉयफ्रेंड ने मार डाला

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शादी का दबाव बनाने पर एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए तेजाब डालकर चेहरे को जला दिया। आरोपित ने हत्या को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया था। वह गर्लफ्रेंड को घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और 30 किलोमीटर तक घुमाते रहा। इस दौरान एक सुनसान जगह देखकर वहाँ गाड़ी रोकी और वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने आरोपित विवेक सेंन्द्रे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में विवेक ने बताया कि मृतका रचना उस पर शादी का दबाव बना रही थी। वह उससे शादी करना चाहता था। यह घटना 30 जनवरी की है। इधर लड़की के परिजन पाँच दिनों से उसे तलाशते रहे, लेकिन रचना का अता-पता नहीं चला। आखिरकार पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपित को दबोच लिया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।