Friday, February 28, 2025

डायपर पहनने वाली बच्ची का भी ग्रूमिंग गैंग ने किया यौन शोषण, ओवन में बंद कर कुत्ते वाला खाना खिलाया: मनाता था ‘रेप नाइट्स’, 7 को उम्रकैद

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक अदालत ने देश के सबसे बड़े ग्रूमिंग गैंग में से एक के 7 लोगों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। इन अपराधियों का नाम इयान ओवेन्स, एलेन लैनरी, लेस्ली विलियम्स, पॉल ब्रैनन, स्कॉट फोर्ब्स, बैरी वॉटसन और जॉन क्लार्क है।

इस ग्रूमिंग गैंग ने 2013 से 2019 के बीच तीन बच्चों का यौन शोषण किया। यह ग्लासगो में ‘बीस्टी हाउस’ नाम के एक घर में’रेप नाइट्स’ और ‘डांस एंड सेक्स नाइट्स’ का आयोजन करते थे। उनके उत्पीड़न का शिकार एक बच्ची तक हुई जो डायपर पहने की उम्र में थी। इन्होने उसे कई मौकों पर, अलमारी, रेफ्रिजरेटर और ओवन के अंदर बंद किया और कुत्ते वाला खाना खिलाया।

बच्चों द्वारा झेली गई यातनाएँ मार्च, 2020 में ही सामने आईं थी। इस ग्रूमिंग गैंग के कुछ सदस्यों पर पहले भी कुछ अपराधों के लिए दोष सिद्ध हो चुके थे, लेकिन किसी पर यौन अपराध का आरोप नहीं था। इनमें से 7 को आजीवन प्रतिबन्ध भी दिया गया है।