Sunday, July 6, 2025

अल्ताफ मुजावर ने फँसाई 15 साल की बच्ची, ईद पर होटल में बुलाकर दोस्त संग गैंगरेप किया: जो नाबालिग दोस्त-बहन आईं थी साथ, उन्हें भी नहीं छोड़ा

गोवा के एक होटल में अल्ताफ मुजावर और ओम नाइक ने तीन नाबालिग के साथ बलात्कार किया। सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर ईद मनाने होटल में बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला शुक्रवार (07 जून 2025) का है। कलंगुट क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में अल्ताफ और नाइक ने ईद के मौके पर 15 साल की पीड़िता को बुलाया। वो अपनी 13 साल की बहन और एक 11 साल की दोस्त के साथ पहुँची। फिर 15 साल की पीड़िता का जन्मदिन मनाने के लिए रात वहीं रुके। लड़कियाँ घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में शिकायत की।

एसपी राहुल गुप्ता ने बताया कि खुफिया और तकनीकी जानकारी की मदद से तीनों नाबालिगों को बचाया गया। इनमें से 15 साल की लड़की को अल्ताफ ने सोशल मीडिया पर प्रेम-जाल में फँसाया था। आरोपित 19 साल के अल्ताफ और 21 वर्षीय ओम नाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इनके साथ होटल के मालिक राहुल चौहान और रिसेप्शनिस्ट मंसूर शफी पीर को भी गिरफ्तार किया गया है। इन पर नाबालिगों को पहचान-पत्र और माता-पिता की अनुमति के बगैर होटल में रहने देने का आरोप है।