Ramachandra Rao, DGP of Karnataka State Police Housing Corporation sent on compulsory leave; KV Sharath Chandra, Additional Director General of Police, Recruitment, is placed in Concurrent Charge of the post of Chairman & Managing Director, Karnataka State Police Housing &… pic.twitter.com/33JM8dUJro
— ANI (@ANI) March 15, 2025
बता दें कि रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपए आँकी गई थी। छानबीन में ये भी सामने आया था कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल करती थीं।
एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने भी बताया था कि डीजीपी रामचंद्र राव ने उन्हें विशेष रूप से उनकी सहायता करने का निर्देश दिया था।