Thursday, April 17, 2025

कंपलसरी लीव पर भेजे गए हिरोइन रान्या राव के DGP पिता, इनके कारण ही मिलती थी प्रोटोकॉल सुविधा: दुबई से बदन में लपेटकर सोना लाने का मामला

कर्नाटक में डीजीपी रैंक के अधिकारी व सोना तस्करी मामले की आरोपित रान्या राव के पिता रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया है। उनकी जगह कर्नाटक राज्य पुलिस आवास का कार्यभार अब आईपीएस अधिकारी केवी शरथ चंद्रा संभालेंगे।

बता दें कि रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपए आँकी गई थी। छानबीन में ये भी सामने आया था कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल करती थीं।

एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने भी बताया था कि डीजीपी रामचंद्र राव ने उन्हें विशेष रूप से उनकी सहायता करने का निर्देश दिया था।