Tuesday, April 22, 2025

गुड फ्राइडे पर ड्राई डे नहीं कर रही तमिलनाडु सरकार, चर्च के फादर की माँग ठुकराई : शराब से होती है 40 हजार करोड़ की कमाई

तमिलनाडु के थूथुकुडी में गुड फ्राइडे पर शराब की दुकानें बंद करने की माँग को सरकार ने ठुकरा दिया, जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई। पेरिसुथा अमलोरपावा मधु विलक्कु सभाई के सचिव फादर जेयंथन डी ग्रेस ने अपनी टीम के साथ पिछले हफ्ते कलेक्ट्रेट में याचिका दी थी।

फादर जेयंथन डी ग्रेस ने कहा कि गुड फ्राइडे को ईसाई भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब की सरकारी (TASMAC- Tamil Nadu State Marketing Corporation) दुकानें बंद होनी चाहिए। उनकी माँग को TASMAC के जिला मैनेजर ने खारिज कर दिया और कहा कि ये राज्य सरकार का नीतिगत फैसला है। इस साल गुड फ्राइडे 29 मार्च को है।

फादर जेयंथन नशामुक्ति केंद्र भी चलाते हैं। उन्होंने कहा, “सरकार का ये फैसला ईसा मसीह के बलिदान को अपमानित करता है।” तिरुनेलवेली में भी उनकी ऐसी ही माँग ठुकराई गई।

बता दें कि शराब बिक्री से तमिलनाडु सरकार को हर साल करीब 40,000 करोड़ रुपये मिलते हैं। राज्य में 12 दिन शराबबंदी होती है, मगर गुड फ्राइडे इसमें शामिल नहीं। केरल और दिल्ली में गुड फ्राइडे पर ड्राई डे होता है। फादर जयंतन ने इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है। वहीं, कार्यकर्ता अब विधायकों और अल्पसंख्यक आयोग से मिलकर अपनी माँग को आगे बढ़ाएँगे।