Saturday, January 18, 2025

Google मैनेजमेंट के 10% कर्मचारियों की नौकरी एक ही झटके में खत्म, सर्च इंजन कंपनी में इस साल की चौथी छँटनी

अंतर्राष्ट्रीय टेक कंपनी Google ने बड़े पदों पर छँटनी की है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी ने अपने मैनेजमेंट में से 10 प्रतिशत कटौती की है। पिचाई ने संकेत दिया था कि प्रबंधक, निदेशक और उपाध्यक्ष की भूमिकाओं में कटौती की जाएगी। इनमें से कुछ को व्यक्तिगत योगदानकर्ता का काम दिया जाएगा, जबकि कुछ की भूमिका समाप्त की जाएगी।

Google में हुई यह छँटनी इस साल की चौथी छँटनी है। इस साल जनवरी में वैश्विक विज्ञापन टीम से ‘कुछ सौ’ पदों को समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद जून में क्लाउड यूनिट में 100 नौकरियों को खत्म कर दिया गया था। इससे पहले साल 2023 में कंपनी ने 12000 कर्मचारियों को निकाल दिया था। गूगल यह सब अपने परिचालन में बड़े स्तर पर बदलाव को लेकर कर रहा है।