Tuesday, July 15, 2025

सोनम रघुवंशी की करतूत पर मेघालय को जिन्होंने किया बदनाम, सबके खिलाफ होगी FIR: राज्य पुलिस ने चलाया कैंपेन, फर्जी जानकारी देने वालों को चेतावनी दी

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब मेघालय सरकार ने भी एफआईआर दर्ज की है। सरकार ने प्रदेश के खिलाफ ‘बदनामी’ अभियान चलाने वाले कुछ मीडिया आउटलेट्स, यूट्यूबर्स पर शिकंजा कसा है। इतना ही नहीं मर्डर केस में पीड़ित परिवार के कुछ लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह कदम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और कुछ मीडिया संस्थान में मेघालय को ‘अपराध का केंद्र’ बताने के बाद उठाया गया। इसमें कुछ लोगों ने सोहरा क्षेत्र को अपराध की पहाड़ियाँ तक करार दिया। वहीं, मेघालय के लोगों को बदला लेने के लिए भी उकसाया गया।

सोमवार (09 जून 2025) को प्रदेश सरकार में मंत्री पौल लिंगदोह ने कहा, “राज्य सरकार ने पुलिस के माध्यम से एफआईआर दर्ज की है। हम इस मामले में कानूनी रूप से भी आगे बढ़ेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेघालय की छवि पर हमला करने वाले सभी अपराधियों को सजा मिले।”

लिंगदोह ने आगे कहा कि राज्य के सभी पर्यटन स्थल सुरक्षित हैं और कहीं भी हमले का एक भी मामला नहीं हुआ है।