मंदिर में माँ सीता की भव्य मूर्ति के साथ ही भगवान हनुमान की 108 फीट ऊँची प्रतिमा बनाने की भी योजना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। मंदिर का प्रस्तावित मॉडल शेयर करते हुए उन्होंने इसे बिहारवासियों के लिए सौभाग्य की बात कहा है।
मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि… pic.twitter.com/DdJfnEcjKq
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 22, 2025
सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार काफी समय से सीतामढ़ी में माँ सीता के मंदिर के निर्माण का प्रयास कर रही थी। वहीं रामायण रिसर्च काउंसिल की कोशिश है कि अयोध्या की ही तरह सीतामढ़ी को तीर्थ क्षेत्र के रुप में मान्यता मिले।
काउंसिल के महासचिव कुमार सुशांत ने बताया कि सीतामढ़ी में भूमि आरती की शुरुआत की भी तैयारी की जा रही है, क्योंकि माँ सीता का संबंध भूमि से है।