Thursday, July 10, 2025

राम मंदिर जैसा ही भव्य बनेगा सीतामढ़ी में माँ जानकी का मंदिर…108 फीट ऊँची हनुमान प्रतिमा लगेगी: CM नीतीश ने शेयर किया पूरा मॉडल, ट्रस्ट का भी गठन

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के बाद अब माँ सीता के जन्मस्थान को भी भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। बिहार सरकार ने माँ सीता के मंदिर के निर्माण के लिए बिहार के सीतामढ़ी में 12 एकड़ भूमि आवंटित की है।

मंदिर में माँ सीता की भव्य मूर्ति के साथ ही भगवान हनुमान की 108 फीट ऊँची प्रतिमा बनाने की भी योजना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। मंदिर का प्रस्तावित मॉडल शेयर करते हुए उन्होंने इसे बिहारवासियों के लिए सौभाग्य की बात कहा है।

सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार काफी समय से सीतामढ़ी में माँ सीता के मंदिर के निर्माण का प्रयास कर रही थी। वहीं रामायण रिसर्च काउंसिल की कोशिश है कि अयोध्या की ही तरह सीतामढ़ी को तीर्थ क्षेत्र के रुप में मान्यता मिले।

काउंसिल के महासचिव कुमार सुशांत ने बताया कि सीतामढ़ी में भूमि आरती की शुरुआत की भी तैयारी की जा रही है, क्योंकि माँ सीता का संबंध भूमि से है।