Thursday, April 24, 2025

बाइक पर आए, अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड फेंक फरार हुए: बोली पंजाब पुलिस- ISI बहका रही, युवा अपनी जिंदगी न करें बर्बाद

अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार (14 मार्च 2025) की रात करीब 12:35 बजे ग्रेनेड से हमला हुआ। सीसीटीवी में दो बाइक सवार युवक मंदिर के पास रुकते दिखे। उनके पास एक झंडा था। कुछ सेकंड रुकने के बाद एक ने ग्रेनेड फेंका और दोनों तेजी से भाग गए। इसके तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के पुजारी उस वक्त सो रहे थे, पर वो सुरक्षित रहे। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी।

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा, “हमें रात 2 बजे खबर मिली। हम तुरंत पहुँचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। सीसीटीवी चेक किया और लोगों से बात की। पाकिस्तान की ISI पंजाब में अशांति फैलाने के लिए युवाओं को बहकाती है। हम जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेंगे। युवाओं को चेतावनी देता हूँ कि अपनी जिंदगी बर्बाद न करें।”

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि हमले का मकसद क्या था।