अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार (14 मार्च 2025) की रात करीब 12:35 बजे ग्रेनेड से हमला हुआ। सीसीटीवी में दो बाइक सवार युवक मंदिर के पास रुकते दिखे। उनके पास एक झंडा था। कुछ सेकंड रुकने के बाद एक ने ग्रेनेड फेंका और दोनों तेजी से भाग गए। इसके तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के पुजारी उस वक्त सो रहे थे, पर वो सुरक्षित रहे। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा, “हमें रात 2 बजे खबर मिली। हम तुरंत पहुँचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। सीसीटीवी चेक किया और लोगों से बात की। पाकिस्तान की ISI पंजाब में अशांति फैलाने के लिए युवाओं को बहकाती है। हम जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेंगे। युवाओं को चेतावनी देता हूँ कि अपनी जिंदगी बर्बाद न करें।”
#WATCH | Punjab: Amritsar Commissioner GPS Bhullar says, "We got information at 2 a.m. We reached the spot right away. The forensic team was called… We checked the CCTV and spoke to the nearby people. The thing is that Pakistan's ISI lures our youth into creating disturbances… https://t.co/RVVHuy2IGr pic.twitter.com/ybdo5gcXMp
— ANI (@ANI) March 15, 2025
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि हमले का मकसद क्या था।