एटीएस के मुताबिक तीसरा आरोपित रोबिउल इस्लाम दक्षिण कोरिया भाग गया है।
एटीएस ने जानकारी दी है कि दीदाउल आलम 2012 में बांग्लादेश से सीमा पार कर घुस गया था। वह बांग्लादेश के किशोरगंज का रहने वाला है। 2015 से वह अहमदाबाद के नारोल इलाके में रह रहा था। 2017 में भारतीय पासपोर्ट बनवाया और वीआईपी मोबाइल एंड मनी ट्रांसफर नाम की दुकान खोली। उसने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाए।
दूसरा रोबिउल इस्लाम राजस्थान का रहनेवाला है। इसने अहमदाबाद में अल कुरैश एंटरप्राइजेज नाम की दुकान खोली और फर्जी आधार कार्ड , पैन कार्ड बनाने का धँधा करने लगा। इसकी दुकान से करीब 30 फर्जी दस्तावेज बरामद किए गये हैं।