Sunday, June 22, 2025

गुजरात ATS ने किया बांग्लादेशियों को भारतीय पहचान देने वाले गैंग का भंडाफोड़, मोहम्मद आलम-शोएब कुरैशी गिरफ्तार: 17 घुसपैठियों के तैयार करवाए फर्जी पहचान पत्र

गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मोहम्मद दीदारुल आलम उर्फ राणा सरकार और शोएब कुरैशी है। इन लोगों ने 17 बांग्लादेशियों को भारतीय पहचान पत्र बनवाने में मदद की। इसके लिए पहले जाली दस्तावेज बनवाए और फिर भारत का पासपोर्ट बना कर बांग्लादेशियों को दिए।

एटीएस के मुताबिक तीसरा आरोपित रोबिउल इस्लाम दक्षिण कोरिया भाग गया है।

एटीएस ने जानकारी दी है कि दीदाउल आलम 2012 में बांग्लादेश से सीमा पार कर घुस गया था। वह बांग्लादेश के किशोरगंज का रहने वाला है। 2015 से वह अहमदाबाद के नारोल इलाके में रह रहा था। 2017 में भारतीय पासपोर्ट बनवाया और वीआईपी मोबाइल एंड मनी ट्रांसफर नाम की दुकान खोली। उसने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाए।

दूसरा रोबिउल इस्लाम राजस्थान का रहनेवाला है। इसने अहमदाबाद में अल कुरैश एंटरप्राइजेज नाम की दुकान खोली और फर्जी आधार कार्ड , पैन कार्ड बनाने का धँधा करने लगा। इसकी दुकान से करीब 30 फर्जी दस्तावेज बरामद किए गये हैं।