Thursday, March 13, 2025

20 साल की लड़की का 16 महीने तक रेप करते रहे 7 लड़के, इनमें एक नाबालिग: अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, गुजरात का मामला

गुजरात के बनासकांठा में एक नाबालिग सहित 7 आरोपितों ने 20 साल की एक छात्रा का लगभग 16 महीनों तक यौन शोषण किया है। इनमें से एक लड़के ने पीड़िता से दोस्ती की और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर रेप किया। इसके बाद उसने ब्लैकमेल करके अपने दोस्तों से भी उसका रेप कराया। आखिरकार युवती ने 11 मार्च को थाने में शिकायत दी और 6 आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, राहुल शामलभाई फोफ (कुछ रिपोर्ट में विशाल चौधरी) ने साल 2023 में छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। इसके बाद वह लंच के लिए युवती को होटल लेकर गया। वहाँ उसने जानबूझकर युवती के कपड़े पर खाना गिरा दिया। युवती जब कपड़ा धोने के लिए गई तो उसका न्यूज वीडियो बना लिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। कुछ दिन बाद उसने इस वीडियो को अपने अन्य दोस्तों को भेज दिया।

इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके अन्य दोस्त दीपक नरसंगभाई फोफ, आशीष शामलभाई फोफ, जिगर गलबाभाई बोका, शुभम घेमरभाई भूतडिया, विशाल चौधरी और नाबालिग ने रेप किया। यह सब कुछ 16 महीनों तक चलता रहा। आखिरकार आरोपितों ने इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद युवती ने पालनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।