Sunday, July 13, 2025

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित, गुजरात में BJP-AAP ने मारी बाजी, केरल में कॉन्ग्रेस ने वामपंथियों को पछाड़ा

चार राज्यों की पाँच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 23 जून 2025 को घोषित हुए। इनमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की सीटें शामिल थीं।

गुजरात की कड़ी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कॉन्ग्रेस के रमेश चावड़ा को हराकर जीत हासिल की। वहीं, विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने भाजपा के कीर्ति पटेल को पछाड़कर बाजी मारी।

केरल की निलंबुर सीट पर कॉन्ग्रेस (UDF) के आर्यदन शौकत ने CPI(M) के एम स्वराज को 11,077 वोटों से हराया, जिससे 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस का हौसला बढ़ा।

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP के संजीव अरोड़ा ने कॉन्ग्रेस के भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से मात दी। अरोड़ा अब राज्यसभा से इस्तीफा देंगे। इस सीट पर AAP की जीत से खालिस्तान समर्थकों को झटका लगा है।

वहीं, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC की अलीफा अहमद ने भाजपा के आशीष घोष को 50,049 वोटों के अंतर से हराया। हालाँकि यहाँ काउंटिंग के समय ही टीएमसी कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे और बमबाजी कर दी, जिसमें 10 साल की तमन्ना खातून की मौत हो गई।

बता दें कि 19 जून को हुए इन उपचुनावों ने 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल गर्म कर दिया है।