पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शख्स 14 साल की लड़की के घरवालों से झूठ बोलकर उसे अपने साथ गुजरात से लाया था। 29 अक्टूबर को उसने सुबह 9:30 बजे बच्ची को घर से लिया था और बाद में मुंबई के होटल में ये कहकर एंट्री ली थी कि वो उसकी बेटी है।
बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में बच्ची का शोषण करने से पहले उसने यौन ताकत बढ़ाने वाली दवाई खाई। इसके बाद वो एकदम से गिरा और तब लड़की ने सबको बाहर आकर इस संबंध में बताया। अब पुलिस इस केस की जाँच में जुटी है। प्राथमिक दृष्टि में यह मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई लगती है।