Tuesday, March 18, 2025

‘बेटी’ बता 14 साल की बच्ची को होटल ले गया 41 साल का शख्स, यौन संबंध बनाने से पहले खाई सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयाँ: मर गया, रेप का केस दर्ज

मुंबई के होटल में 14 साल की बच्ची से रेप करते वक्त एक 41 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गुजरात की डायमंड फैक्ट्री में मैनेजर था और पीड़िता के परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने की आड़ में वो उस लड़की का शोषण करता था।

पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शख्स 14 साल की लड़की के घरवालों से झूठ बोलकर उसे अपने साथ गुजरात से लाया था। 29 अक्टूबर को उसने सुबह 9:30 बजे बच्ची को घर से लिया था और बाद में मुंबई के होटल में ये कहकर एंट्री ली थी कि वो उसकी बेटी है।

बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में बच्ची का शोषण करने से पहले उसने यौन ताकत बढ़ाने वाली दवाई खाई। इसके बाद वो एकदम से गिरा और तब लड़की ने सबको बाहर आकर इस संबंध में बताया। अब पुलिस इस केस की जाँच में जुटी है। प्राथमिक दृष्टि में यह मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई लगती है।