Wednesday, June 25, 2025

गरीबों की जगह पर कब्जा कर मौलाना फजल अब्दुल चला रहा था अवैध मदरसा, अहमदाबाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाया: पाकिस्तान से निकला सीधा कनेक्शन, 7 व्हाट्सएप ग्रुप ने खोला सच

गुजरात के मौलाना का पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन सामने आया है। वह पाकिस्तान के 7 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही मौलाना ने गरीबों के प्लॉट पर कब्जा कर मदरसा बनाया था, जिसके बाद उस मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।

दरअसल, मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक था। इसी संबंध में 02 मई 2025 को SOG ने मौलाना को धारी थाने ले जाकर पूछताछ की। सामने आया कि वह मूलरूप से अहमदाबाद के जुहापुरा का निवासी है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर जाँच शुरु की। फोन में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 7 व्हाट्सएप ग्रुप मिले। सभी ग्रुप का प्रबंधन पाकिस्तान से हो रहा था।

प्रांत अधिकारी हर्षवर्धन सिंह जडेजा ने बताया कि मौलाना की गिरफ्तारी के बाद राजस्व विभाग को जाँच सौंपी गई थी। जाँच में सामने आया कि मौलाना का धारी इलाके में मौजूद मदरसे का गरीब लाभार्थियों को आवंटित किया गया था।

उन्होंने आगे कहा पता चला है कि लाभार्थी ने प्लॉट दान कर दिया या बेच दिया था। इसलिए, लेन कमेटी के अनुसार, शर्तों का उल्लंघन होने से यह भूखंड सरकार ने अधिग्रहित कर लिया और मदरसा को ध्वस्त कर दिया।