Tuesday, March 25, 2025

पेट फाड़ा, आँत काटकर सबके सामने हवा में उछाला… माँ के प्रेमी की बेटों ने चाकू घोंपकर की हत्या, कहा- अफेयर के कारण हो रही थी बदनामी

गुजरात के गाँधीनगर में दो भाइयों ने अपनी माँ के प्रेमी की बर्बरता से हत्या कर दी। दोनों ने उस शख्स की अँतड़ियाँ निकाली और उसे काटकर लोगों के सामने ही हवा में उछाल दिया। मृतक शख्स का आरोपित भाइयों की माँ से पिछले 15 साल से अफेयर चल रहा था। उनके पिता की पहले ही मौत हो गई थी। दोनों का कहना था कि अफेयर की वजह से दोनों की समाज में बदनामी हो रही थी।

दोनों भाइयों का कहना है कि राजमिस्त्री का काम करने वाले मृतक को उन्होंने कई बार समझाया था और उसे उसकी माँ से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना। इस मामले में तीनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। उनकी जातीय पंचायत भी बैठी, लेकिन उसमें भी कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद दोनों भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।