मृतक के भतीजे नेहाल दुबे ने बताया कि चाचा चंद्रभान 12 मई 2025 को अपने परिचित रिक्शा चालक राशिद के साथ जाते दिखे थे, जिसके बाद से वे लापता हो गए। फिर चाचा के मोबाइल से घर पर किडनैपिंग की फिरौती माँगने के लिए फोन आया। आरोपितों ने तीन करोड़ की माँग रखी। पुलिस को अपहरण की शिकायत दर्ज की गई। लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन नहीं लिया।
पुलिस के अनुसार, चंद्रभान के लापता होने के पाँचवे दिन 16 मई 2025 को मीठी खाड़ी इलाके में शव मिला। शव एक बोरे में बंद दो हिस्सों में बरामद किया गया। रिक्शा चालक राशिद अंसारी और उसके भाई मंसूरी अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में राशिद ने बताया कि उसने चंद्रभान को खजोद चौराहे पर छोड़ा था। इसके बाद की जानकारी होने से इनकार कर दिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।