गुजरात के प्रमुख अखबार ‘गुजरात समाचार’ के सह-मालिक बाहुबली शांतिलाल शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार (15 मई 2025) को अखबार के कार्यालयों और मालिकों के घरों पर छापेमारी के बाद हुई।
IT EDની રેડ પછી ગુજરાત સમાચાર સમૂહના બાહુબલી શાહની ધરપકડ કરાઈ pic.twitter.com/kLMXOIXBci
— Jamawat (@Jamawat3) May 15, 2025
इससे पहले, 13 मई 2025 को आयकर विभाग ने बाहुबली और उनके भाई श्रेयांस शाह से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली थी। ईडी ने 24 ठिकानों पर छापे मारे, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले। गिरफ्तारी के बाद बाहुबली की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले वीएस अस्पताल ले जाया गया, फिर उनकी माँग पर जाइडस अस्पताल में भर्ती किया गया।
बता दें कि ‘गुजरात समाचार’ 1932 से चल रहा है और शाह परिवार इसका संचालन करता है। बाहुबली 15 से अधिक कंपनियों से जुड़े हैं। श्रेयांस शाह ने इसे राजनीतिक साजिश बताया। हालाँकि ईडी ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पहलगाम हमले के बाद इस अखबार का एक्स हैंडल भी ब्लॉक हुआ था।