Tuesday, July 15, 2025

अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में गुजराती फिल्म मेकर की भी गई थी जान, DNA टेस्ट के बाद परिवार ने स्वीकारा शव: दुर्घटनास्थल पर मिला था जला हुआ स्कूटर

गुजराती फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की भी अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत हुई थी। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। DNA टेस्ट के बाद परिवार को उनका शव सौंप दिया गया है।

अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद महेश जीरावाला का स्कूटर दुर्घटनास्थल पर जला हुआ बरामद किया गया था। उनकी पत्नी हेतल के अनुसार उनके फोन का आखिरी लोकेशन भी घटनास्थल से 700 मीटर की दूरी पर दिख रहा था।

जिसके बाद ये लगा था कि विमान हादसे में महेश की भी मौत हो गई है। हालाँकि उनका परिवार शुरू में दुर्घटनास्थल से बरामद उनका क्षत-विक्षत शव लेने से इंकार कर रहा था, क्योंकि उनको भरोसा नहीं हो रहा था कि शव महेश का है। लेकिन बाद में उनके शरीर के अवशेषों का DNA टेस्ट हुआ तो पुष्टि हुई कि घटनास्थल से बरामद शव उन्हीं का है।

जानकारी के अनुसार महेश जीरावाला अहमदाबाद विमान दुर्घटना वाले दिन लॉ गार्डन में किसी से मिलने के लिए गए हुए थे।