Wednesday, June 25, 2025

अब गुजरात के कच्छ से पकड़ा गया जासूस, ₹40000 के बदले IAF-BSF ठिकानों की जानकारी आतंकी मुल्क को दी: पाकिस्तानी एजेंट ने ‘अदिति’ बन फँसाया था

गुजरात में आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में कच्छ के एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है।

एटीएस के एसपी के सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी और बताया कि गोहिल ने जून-जुलाई 2023 में व्हाट्सएप पर ‘अदिति भारद्वाज’ नामक एक महिला से संपर्क किया, जो बाद में एक पाकिस्तानी एजेंट निकली।

जाँच में पता चला कि एजेंट ने युवक से बीएसएफ और आईएएफ के नए ठिकानों की तस्वीरें और वीडियो माँगी थी, जिन्हें गोहिल ने व्हाट्सएप के जरिए भेजा था। 2025 की शुरुआत में, गोहिल ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सिम खरीदा और उस पर एजेंट के लिए व्हाट्सएप अकाउंट बनवाया। उसी नंबर से संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान भेजी गई।

एटीएस ने खुलासा किया कि गोहिल को इस काम के बदले 40,000 रुपए नकद मिले थे। उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया है। गोहिल और पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ बीएनएस की धारा 61 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है।