Tuesday, July 15, 2025

महिला टीचर करती थी 12 वीं के छात्र का यौन शोषण, कभी घर तो कभी होटल बुलाकर बनाती थी संबंध: FIR के बाद गिरफ्तार, रेवाड़ी का मामला

हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूल की महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चरखी दादरी की रहने वाली इस टीचर पर अपनी कक्षा के नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने का आरोप है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रेवाड़ी के 12वीं के छात्र को अच्छे नंबर का लालच देकर अपने घर बुलाती थी। पति के काम पर जाने के बाद वह छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। कई बार उसने छात्र को होटलों में भी बुलाया और उसे रिश्तेदार बताकर कमरे बुक किए।

शुरू में छात्र बहकावे में आ गया, लेकिन बाद में विरोध करने पर टीचर ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।

हालाँकि महिला टीचर के लगाए आरोपों में अग्रिम जमानत के बाद छात्र ने परिवार को सच्चाई बताई और वीडियो सबूत दिए। इन वीडियो में टीचर आपत्तिजनक हालत में दिखी। पुलिस ने सबूतों के आधार पर टीचर को हिरासत में लिया।