असम के गुवाहाटी में एक रेस्टोरेंट पर चिकन बिरयानी के नाम पर धोखे से गोमांस खिलने का आरोप लगाया गया है। रेस्टोरेंट पर आरोप है कि उसने एक हिन्दू छात्र को यह बिरयानी परोसी और इसके भीतर बीफ होने की जानकारी नहीं दी। इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है।
Controversy erupts over 'beef' in chicken biryani near Guwahati
— India Today NE (@IndiaTodayNE) November 22, 2024
A restaurant in the Killing area near Guwahati has sparked widespread outrage following allegations that beef was served in chicken biryani, triggering protests from pressure groups. #GuwahatiControversy… pic.twitter.com/VpxUjRfMIa
इंडिया टुडे नार्थईस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह रेस्टोरेंट ‘लजीज सयेम’ नाम से खोला गया था। इस मामले में बीर लछित सेना ने पुलिस को शिकायत दी है। लछित सेना ने आरोप लगाया है कि इस रेस्टोरेंट का मालिक मेघालय से है और वह बिरयानी में गोमांस मिलकर बेचता था। बीर लछित सेना ने खाद्य सुरक्षा और भावनाएँ आहत होने की बात कही है।