Thursday, December 12, 2024

चिकन बिरयानी में गोमांस मिलाकर बेचता था गुवाहाटी के रेस्टोरेंट का मालिक: स्थानीय लोगों ने पुलिस में दी शिकायत

असम के गुवाहाटी में एक रेस्टोरेंट पर चिकन बिरयानी के नाम पर धोखे से गोमांस खिलने का आरोप लगाया गया है। रेस्टोरेंट पर आरोप है कि उसने एक हिन्दू छात्र को यह बिरयानी परोसी और इसके भीतर बीफ होने की जानकारी नहीं दी। इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है।

इंडिया टुडे नार्थईस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह रेस्टोरेंट ‘लजीज सयेम’ नाम से खोला गया था। इस मामले में बीर लछित सेना ने पुलिस को शिकायत दी है। लछित सेना ने आरोप लगाया है कि इस रेस्टोरेंट का मालिक मेघालय से है और वह बिरयानी में गोमांस मिलकर बेचता था। बीर लछित सेना ने खाद्य सुरक्षा और भावनाएँ आहत होने की बात कही है।