आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का करीबी और मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल उर्फ कताल सिंधी की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के कोटली का रहने वाला कताल जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकी हमलों के जिम्मेदार था। हाफिज ने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कताल को कश्मीर में चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में अबु कताल टोयोटा पिकअप ट्रक में बैठकर कहीं जा रहा था। उसी समय अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में अबु कताल का गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का दाहिना हाथ कहलाने वाले अबु कताल के शव को रावलपिंडी ले जाया गया है।
अबु कताल राजौरी में तीर्थयात्रियों से भरे बस पर हमले में भी वांछित था। इस हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा राजौरी सहित अन्य कई आतंकी हमलों में वह वांछित था। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने उसे मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ उसे लंबे समय से तलाश रही थीं।