Monday, April 28, 2025

बांग्लादेश में ईशनिंदा के आरोपित के खिलाफ मुस्लिम कर रहे थे प्रदर्शन, अल्लाह का अपमान करने पर भीड़ ने साथी मुस्लिम प्रदर्शनकारी की ही कर दी पिटाई

बांग्लादेश के मेहरपुर शहर में ईशनिंदा का आरोप लगाकर एक युवक की जमकर पिटाई हुई। पिटने वाला युवक भी मुस्लिम ही है। ये घटना बुधवार (9 अप्रैल 2025) की सुबह 11:30 बजे काशारी बाजार इलाके में हुई।

जानकारी के मुताबिक, चंचल महमूद नाम के व्यक्ति द्वारा पैगंबर मोहम्मद, मुस्लिमों और फिलिस्तीन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान सहगोलपुर गाँव के रहने वाले 26 साल के हफीजुल इस्लाम ने प्रदर्शनकारियों का विरोध कर दिया। फिर क्या था, गुस्साई भीड़ ने उस पर इस्लाम और अल्लाह के खिलाफ गलत बातें कहने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया।

हफीजुल इस्लाम की पिटाई की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाया और फिर गिरफ्तार कर लिया। मेहरपुर सदर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मेजबाउद्दीन ने बताया कि पुलिस ने हफीजुल को बचा लिया और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। दूसरी तरफ, चंचल महमूद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हालाँकि अब हमलावरों की माँग है कि चंचल और हफीजुल की गिरफ्तारी काफी नहीं, बल्कि उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।