गाजा में 16 महीने से जारी युद्ध के बाद हमास ने 4 इजरायली महिला सैनिकों को रिहा कर दिया है। इन सैनिकों की पहचान लिरी अलबाग, डेनिएला गिलबोआ, करीना एरिएव और नामा लेवी के रूप में हुई है। इन्हें 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने नहल ओज़ बेस पर हमले के दौरान अगवा किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाई के बाद इजरायली सेना (IDF) ने इन सैनिकों का स्वागत किया और मेडिकल जाँच के लिए विशेष सेंटर पर ले जाया गया है। यहाँ से उन्हें अस्पतालों में ट्रांसफर किया जाएगा, जहाँ वो अपने परिवारों से मिल सकेंगी। यह कदम इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत उठाया गया है। इजरायली पीएमओ ने कहा, “सरकार और सभी सुरक्षा अधिकारी उनके और उनके परिवारों के साथ हैं।”
इस अदला-बदली के तहत इजरायल करीब 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। समझौते के अनुसार आने वाले दिनों में और बंधकों को रिहा किया जा सकता है।
बता दें कि हमास के हमले में 1200 से अधिक इजरायली मारे गए थे। लोगों को घसीटकर, खून से लथपथ ले जाया गया था। महिला सैनिकों के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें हमास के आतंकी उनके साथ हिंसा कर रहे थे।