Tuesday, March 18, 2025

जंजीर से लटकाया उलटा, छड़ी घुसाई, मुँह दबोचा… जिस गाजा के नागरिक आज हमास के लिए माँगते हैं इंसाफ, देखें वहाँ के लोगों के साथ आतंकियों ने क्या-क्या किया

इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास की बर्बरता दुनिया को दिखाने के लिए अपने अकॉउंट से एक वीडियो शेयर की है। इसमें कथिततौर पर हमास आतंकी उन्हीं गाजा और फिलीस्तीन के लोगों को तड़पा-तड़पाकर मार रहे हैं जिनके नाम पर इस्लामी कट्टरपंथी सहानुभूति बटोरने का काम करते हैं

वीडियो में नजर आ रही तारीख के मुताबिक ये फुटेज 2018, 2019, 2020 के बीच का है। देख सकते हैं कि बर्बरता से सामने लोगों को चेन से बाँधकर आतंकी प्रताड़ित करते थे। उनका गला दबाते थे, उन्हें छड़ी से मारते थे, उन्हें यातनाएँ देते थे। वीडियो में अलग-अलग फुटेज को जोड़ा गया है।

इजरायल ने पूरी 47 मिनट की वीडियो में अलग-अलग मामले जोड़ते हुए कहा कि जो नागरिक आज हमास के लिए बोलते हैं उन्हीं नागरिकों को इसमें प्रताड़ित किया गया है। इजरायल ने कहा कि हमास सिर्फ इजरायल का दुश्मन नहीं है। गाजा का भी दुश्मन है।