वीडियो में नजर आ रही तारीख के मुताबिक ये फुटेज 2018, 2019, 2020 के बीच का है। देख सकते हैं कि बर्बरता से सामने लोगों को चेन से बाँधकर आतंकी प्रताड़ित करते थे। उनका गला दबाते थे, उन्हें छड़ी से मारते थे, उन्हें यातनाएँ देते थे। वीडियो में अलग-अलग फुटेज को जोड़ा गया है।
The same civilians that Hamas outspokenly claimed to be fighting for, are the same civilians being tortured in this video.
— Israel Defense Forces (@IDF) November 10, 2024
Hamas is not only Israel’s enemy—they’re Gaza’s enemy also. pic.twitter.com/J4kasDlOCu
इजरायल ने पूरी 47 मिनट की वीडियो में अलग-अलग मामले जोड़ते हुए कहा कि जो नागरिक आज हमास के लिए बोलते हैं उन्हीं नागरिकों को इसमें प्रताड़ित किया गया है। इजरायल ने कहा कि हमास सिर्फ इजरायल का दुश्मन नहीं है। गाजा का भी दुश्मन है।