Friday, November 8, 2024

7 अक्टूबर का हिसाब चुकता… हमास के नए चीफ को भी इजरायल ने किया ढेर

इजरायल ने हमास के नए चीफ को भी मौत के घाट उतार दिया है। हमास चीफ का नाम याह्या सिनवार था। उसे 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड कहा जाता था। वही हमला जिसमें 1200 मासूमों की जानें गई थी जबकि 2 हजार से ज्यादा घायल हुए थे।

याह्या सिनवार को मारने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने 7 अक्टूबर का हिसाब चुकता कर दिया है लेकिन युद्ध अभी भी जारी है। वहीं अमेरिका ने भी सिनवार के मरने पर प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा हमास नेता के तौर पर याह्या सिनवार हजारों इजरायलियों, फिलिस्तीनियों, अमेरिकियों और 30 से अधिक देशों के नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था।

बता दें कि इसी साल जुलाई में तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतारा गया था। इसके बाद याह्या सिनवार हमास का प्रमुख चुना गया था। उसे इजरायल आतंक का हिटलर कहते थे। अब उसे मारे जाने की अंतिम तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं। वहीं आईडीएफ ने भी कहा है कि जब तक वो अपने सारे बंधक बनाए गए लोगों की वापस नहीं ले लेते तब तक उनका मिशन पूरा नहीं होगा।