WATCH: IDF Chief of Staff Herzi Halevi visits the site where Hamas leader Yahya Sinwar was killed, in southern Gaza, earlier today.
— The Jerusalem Post (@Jerusalem_Post) October 17, 2024
📷 @IDF | Read more: https://t.co/pa8kgiI9uH pic.twitter.com/Cd3E1aCEOP
याह्या सिनवार को मारने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने 7 अक्टूबर का हिसाब चुकता कर दिया है लेकिन युद्ध अभी भी जारी है। वहीं अमेरिका ने भी सिनवार के मरने पर प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा हमास नेता के तौर पर याह्या सिनवार हजारों इजरायलियों, फिलिस्तीनियों, अमेरिकियों और 30 से अधिक देशों के नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था।
बता दें कि इसी साल जुलाई में तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतारा गया था। इसके बाद याह्या सिनवार हमास का प्रमुख चुना गया था। उसे इजरायल आतंक का हिटलर कहते थे। अब उसे मारे जाने की अंतिम तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं। वहीं आईडीएफ ने भी कहा है कि जब तक वो अपने सारे बंधक बनाए गए लोगों की वापस नहीं ले लेते तब तक उनका मिशन पूरा नहीं होगा।